नई दिल्ली, अगस्त 26 -- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को वह सरकारी आवास खाली करना होगा, जिसमें वह बतौर VP अब तक रह रहे थे। ऐसा इसलिए क्यों नए उपराष्ट्रपति का जल्दी ही चुनाव होने वाला है और चुने हुए नेता को यहां शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे में जगदीप धनखड़ को घर खाली करना होगा, लेकिन उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर मिलने वाला टाइप 8 बंगला अभी तैयार नहीं है। इसलिए उन्हें कुछ महीनों का वक्त किसी और अस्थायी ठिकाने पर गुजारना होगा। फिलहाल केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से उनके लिए किसी अस्थायी घर की तलाश की जा रही है। खबर है कि उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग का बंगला नंबर 34 आवंटित होना है। फिलहाल इस बंगले में एक केंद्रीय मंत्री रह रहे हैं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक पहले केंद्रीय मंत्री बंगला खाली करेंगे। फिर उसे र...