नई दिल्ली, जून 5 -- Vodafone Idea (Vi) ने अपने 5G प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कंपनी की 5G रोलआउट रणनीति और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। Vi के मौजूदा 5G बेस प्लान्स, जो अभी 299 रुपये से शुरू होते हैं, जल्द ही महंगे हो सकते हैं। यह कदम Jio और Airtel की हालिया टैरिफ बढ़ोतरी के जवाब में देखा जा रहा है, जिन्होंने पहले ही अपने 5G प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। टैरिफ बढ़ोतरी की रणनीति Vi ने 2022 में आखिरी बार अपने टैरिफ में बदलाव किया था। तब से भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स का ARPU (प्रति यूज़र औसत रेवेन्यू) दुनिया में सबसे कम बना हुआ है। Vi के CEO ने हाल ही में कहा कि टैरिफ बढ़ोतरी से टेलीकॉम सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और रिटर्न ऑन कैपिटल में सुधार होगा। कंपनी का मानना है कि 5G सर्विसेज के लिए प्रीमियम चार्...