नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Vodafone Idea share price: मंगलवार को दिन वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी लाने में सफल रहा है। इस दिन कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ बकाया का भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट का ऑफर टेलीकॉम कंपनी को दिया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार लोन पर ब्याज और कुछ छूट देने का विचार कर रही है। बता दें, कुल बकाया 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास का है। सरकार यह कदम मुद्दे को सुलझाने और यूके के साथ आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए कर रही है। यह भी पढ़ें- 8% लुढ़का टाटा का यह मल्टीबैगर स्टॉक, तीसरे दिन टूटा शेयर बीएसई में आज वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.52 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 9.27 रुपये के इंट्रा-ड...