नई दिल्ली, मई 31 -- घाटे से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20,000 करोड़ रुपये के लिए मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी का मार्च तिमाही के दौरान नेट लॉस 6609 करोड़ रुपये बढ़कर 7166 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी लगातार सब्सक्राइबर्स को गंवा रही है। कंपनी इस नए फंड के जरिए 4जी और 5जी का विस्तार करेगी। जिससे कंपनी के बिजनेस के मौजूदा परिस्थितियों पर असर पड़े। और सब्सक्राइबर्स को फिर से वापस लाया जा सके। कंपनी ने कहा है कि वो इस बात का मूल्यांकन कर रहे हैं कि पैसा इक्विटी या फिर डेट या किसी अन्य माध्यम से जुटाया जाए। यह भी पढ़ें- ट्रंप ने अब यहां लगाया 50% का टैरिफ, भारत की इन कंपनियों पर दिखेगा फैसले का असरलगातार घट रहे हैं ग्राहक ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप पीएलसी और भारत के आद...