नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- वीवो के नए स्मार्टफोन की मार्केट में एंट्री हुई है। इस फोन का नाम Vivo Y50i है। वीवो Y सीरीज का यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन है। यह 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत चीन में 1499 युआन (करीब 18,565 रुपये) है। फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दे रही है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। आइए डीटेल में जानते हैं, वीवो के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।वीवो Y50i के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में डीसी डिमिंग और आई कंफर्ट के लिए डार्क मोड भी दिया ...