नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- वीवो ने अपनी Y सीरीज के नए फोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन का नाम Vivo Y37c है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत चीन में 1199 युआन (करीब 14 हजार रुपये) है। वीवो का नया फोन दो कलर ऑप्शन- डार्क ग्रीन और टाइटेनियम में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो नए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5500mAh की बैटरी जैसे शानदार फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।वीवो Y37c के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 570 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन के डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन फीचर भी दे रही है, जो ब्लू लाइ...