नई दिल्ली, मई 30 -- चाइनीज टेक ब्रैंड वीवो की ओर से इसकी होम-कंट्री में नया टैबलेट Vivo Pad5 लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में 12.1 इंच साइज वाला बड़ा 2.8K 144Hz LCD डिस्प्ले दिया गया है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 10000mAh क्षमता वाली बैटरी है, जिसके साथ लंबा बैकअप मिलेगा।ऐसे हैं Vivo Pad5 के स्पेसिफिकेशंस वीवो के नए टैबलेट में 12.1 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 3096x2064 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 900nits की पीक ब्राइटनेस इसमें मिलती है। अच्छी परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग अनुभव के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9300+ 4nm प्रोसेसर दिया गया है। Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर काम करने वाले टैबलेट में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 10...