नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- वीवो फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले अपने नए फोन को कन्फर्म कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo Y500 Pro है। यह 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाला Y सीरीज का पहला फोन होगा। प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने कहा कि कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि वीवो Y500 की सफलता के बाद कंपनी इस साल के खत्म होने से पहले वीवो Y500 प्रो को लॉन्च कर देगी। फोन में ऑफर किया जाने वाला 200 मेगापिक्सल का कैमरा सैमसंग के HP5 सेंसर वाला होगा और इसका अपर्चर f/1.88 होगा। दूसरी तरफ कंपनी अपनी X300 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज की चीन में एंट्री 13 अक्टूबर को होने वाली है। कंपनी इस फोन में कस्टम-मेड सैमसंग HPB 200 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। यह फो...