नई दिल्ली, जून 15 -- वीवो का अपकमिंग फोन Vivo Y400 Pro पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इंडियन यूजर्स को इस फोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस फोन के इंडिया लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी अपनी Y400 सीरीज को भारत में 20 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि यह फोन सेगमेंट में सबसे स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करेगा। सेल के लिए यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकता है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट कर...