नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo के कैमरा स्मार्टफोन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के अलावा कैमरा आउटपुट में iPhone और Samsung Galaxy तक को टक्कर देते हैं। ब्रैंड का सबसे धांसू कैमरा वाला डिवाइस Vivo X300 Pro अब सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। बैंक ऑफर के अलावा ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं। आइए आपको इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं। Vivo X300 Pro 5G ब्रैंड का सबसे पावरफुल कैमरा डिवाइस और फ्लैगशिप फोन है। इसमें 200MP ZEISS मेन कैमरा सेटअप के अलावा 4K 120fps Dolby Vision वीडियो सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन 6150mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसे 90W FlashCharge का सपोर्ट भी दिया है। वहीं, Google Gemini के साथ इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार...