नई दिल्ली, अगस्त 25 -- वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन- Vivo Y500 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। वीवो का यह फोन 1 सितंबर को लॉन्च होगा। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन की बैटरी 8200mAh की है। कंपनी के अनुसार यह वीवो की सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी है। वीवो ने यह भी बताया कि वीवो Y500 स्मार्टफोन IP69+, IP69 और IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा, जो किसी भी वीवो फोन में ऑफर की जाने वाली सबसे जबर्दस्त वॉटरप्रूफिंग है। SGS Gold Label 5-स्टार ड्रॉप और इंपैक्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशनकंपनी का यह फोन SGS Gold Label 5-स्टार ड्रॉप और इंपैक्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार यह फोन पहले जैसे पंच-होल स्क्रीन, रिंग फ्लैश लाइट के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ब्लू...