नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- स्मार्टफोन्स की दुनिया में वीवो बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल में अपनी X300 सीरीज के दो फोन- Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के सबसे प्रीमियम फोन- Vivo X300 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा और इसीलिए इसमें कंपनी 200 मेगापिक्सल का एक नहीं, बल्कि दो कैमरे देने वाली है।200MP का मेन और टेलिफोटो लेंस टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार यह फोन तीन रियर कैमरे से लैस होगा। इसमें दो 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के अलावा जो कैमरे दिए जाएंगे, वे भी बड़े और अपग्रेडेड सेंसर के साथ आएंगे। फोन के प्राइमरी लेंस का फोकल लेंथ 35mm का हो सकता है, जो इसे पोर्ट्रेट्स, स्ट्रीट फोटोग्राफी और डेली शूटिंग ...