नई दिल्ली, जनवरी 16 -- अगर आप अपने Vivo या iQOO स्मार्टफोन के लिए OriginOS 6 (Android 16) अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट का रोलआउट शेड्यूल रिलीज कर दिया है और कई डिवाइसेज तक यह अपडेट पहले ही पहुंच चुका है। हालांकि, Vivo और iQOO के बड़े पोर्टफोलियो की वजह से कुछ यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है। OriginOS 6 का रोलआउट नवंबर, 2025 में शुरू हुआ था। शुरुआती फेज में Vivo X Fold 5, Vivo X200 सीरीज, Vivo V60 और iQOO 13 जैसे प्रीमियम डिवाइसेज को यह अपडेट मिल गया। कंपनी के मुताबिक, अब तक करीब दो दर्जन स्मार्टफोन्स पर यह नया OS पहुंच चुका है और अपडेट प्रोसेस काफी हद तक समय पर और बिना किसी बड़ी दिक्कत के पूरा हुआ है। यह भी पढ़ें- Amazon Sale: iPhone 15 Rs.50 हजार में, OnePlus और iQOO पर...