नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- स्मार्टफोन ब्रैंड्स Vivo और iQOO के डिवाइसेज में यूजर्स को Android पर आधारित FunTouchOS मिलता है। हालांकि, ये दोनों ही कंपनियां अब सॉफ्टवेयर के मामले में बड़ा बदलाव करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारत में Vivo और iQOO के स्मार्टफोन्स में जल्द FuntouchOS को हटाकर इसकी जगह OriginOS दिया जा सकता है। चाइनीज मार्केट में Vivo और iQOO के पास बड़ा यूजरबेस है और वहां ये डिवाइसेज Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर काम करते हैं। ब्रैंड्स ने कन्फर्म किया है कि चाइनीज मार्केट में Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 में अगले महीने 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि Vivo 300 सीरीज के मॉडल्स इसके साथ आने वाले पहले डिवाइसेज होंगे। यह भी पढ़ें- 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग वाला वाटरप्रूफ Vivo फोन, इतनी होगी की...