नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स Vivo और iQOO के डिवाइसेज में यूजर्स को नए फीचर्स मिल रहे हैं। लंबे वक्त तक इनमें FuntouchOS दी गई थी लेकिन अब इन्हें OriginOS 6 अपडेट दिया जा रहा है। ग्लोबली यह सॉफ्टवेयर स्किन अक्टूबर महीने में रिलीज की गई थी और नवंबर से इसका रोलआउट हाई-एंड डिवाइसेज के लिए शुरू हो गया। अब यह अपडेट अन्य डिवाइसेज को भी मिल रहा है। Vivo और iQOO दोनों ब्रैंड्स के डिवाइसेज में यह अपडेट इंस्टॉल करने का विकल्प लाखों यूजर्स को मिल रहा है। अपडेट विजुअल रिफ्रेश के अलावा डिवाइसेज की परफॉर्मेंस से जुड़े सुधार और ढेरों फीचर्स लेकर आया है। अगर आप भी नए फीचर्स के साथ Android 16 पर बेस्ड इस अपडेट के इंतजार में हैं तो नीचे लिस्ट देख सकते हैं। यहां से आपको पता चल जाएगा कि किन डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट OriginOS 6 सॉफ्टवेयर अप...