वाराणसी, नवम्बर 25 -- श्रीसीताराम विवाह पंचमी महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को अस्सी स्थित रामजानकी मठ में हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन मटकोर की लोक परंपरा का निर्वाह किया गया। मठ के प्रमुख रामलोचन दास की देखरेख में आयोजित उत्सव में पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने लोकाचार पूर्ण किए। महिलाओं का समूह आश्रम से गाजेबाजे के साथ मां जानकी को लेकर मंगल गीत गाते हुए अस्सी चौराहा होते घाट पहुंचीं। वहां जानकी के निर्बाध विवाह की कामना से गंगा पूजन किया और मंगल गीत गाते वापस मठ पहुंची। जगह जगह मां जानकी पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी गई। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं, संत, महात्मा, बटुक तथा काशीवासी शामिल रहे। सचिन शर्मा ने समस्त कार्यक्रम का संयोजन किया। 25 नवंबर की शाम 4 बजे श्रीराम बरात शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमान मंदिर में मानस पाराय...