नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- आज है विवाह पंचमी: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, पंचमी को विवाह पंचमी का व्रत व पूजन किया जाएगा। पंचांग के अनुसार, 25 नवंबर को रात 10:56 बजे तक उदया तिथि की पञ्चमी रहेगी। आज के दिन ही भगवान श्री राम और मां सीता विवाह के पावन बंधन में बंधें थे। विवाह पंचमी के दिन भगवान श्री राम और मां सीता का ध्यान कर विधिवत पूजा की जाती है। आज विवाह पंचमी पर रवि योग और वृद्धि योग बन रहे हैं। इसके साथ ही शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारयण योग, मंगल और सूर्य कि युति से आदित्य मंगल योग भी बन रहा है। ऐसे में आज का दिन बेहद खास है। आइए जानते हैं विवाह पंचमी पर पूजा के शुभ मुहूर्त, विधि-पूजा के शुभ मुहूर्तचर - सामान्य 09:30 ए एम से 10:49 ए एमलाभ - उन्नति 10:49 ए एम से 12:08 पी एमअमृत - सर्वोत्तम 12:08 पी एम से 01:27 पी एमलाभ - उन्नति 07:0...