नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- VITEEE registration 2026: बीटेक दाखिले के लिए जेईई मेन से पहले वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) ने वीआईटीईईई रजिस्ट्रेशन की विंडो खोल दी है। देश के टॉप प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाह रहे उम्मीदवार वीआईटीईईई के लिए viteee.vit.ac.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक वीआईटीईईई 2026 का आयोजन 28 अप्रैल से 3 मई, 2026 तक किया जाएगा। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए वेल्लौर, चेन्नई, भोपाल और अमरावती कैंपस में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा।देश का नामी संस्थान है वीआईटी, मिलता है मोटा पैकेज वीआईटी देश का नामी इंजीनियरिंग संस्थान है। प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिले का मन बन चुके विद्यार्थियों के लिए वीआईटी टॉप चॉइस में ...