अहमदाबाद, जून 23 -- Visavadar Kadi By-Election Result 2025 Live Update: गुजरात में दो विधानसभा सीटों -विसावदर और कड़ी पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। दोनों सीटों पर सुबह से ही मतगणना चल रही रही है। विसावदर और कड़ी सीट पर 19 जून को उपचुनाव कराए गए थे। इस बार दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ दल भाजपा, विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। दोनोंं जगहों पर 21 राउंड की मतगणना होगी। विसावदर सीट पर जहां भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और 'आप' के गोपाल इटालिया के बीच मुकाबला है। वहीं, कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा और 'आप' ने जगदीश चावड़ा के बीच टक्कर है। 'आप' विधायक भूपेंद्र भयानी दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो ग...