लखनऊ, अक्टूबर 30 -- पेपर मिल चौकी इंचार्ज धनंजय सिंह का घूस लेते दो वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक वीडियो में वह कुर्सी पर बैठा है। सामने और बगल में प्रतीक व उसका मैनेजर बैठे हैं। प्रतीक 500-500 रुपये के नोटों की चार गड्डियां दरोगा के सामने रखता है। नोटों की गड्डियां देखते ही धनंजय की आंखें चमक गईं। इसके बाद वह सामने रखी गड्डियां देखते हुए दोनों से बात करता है। इसके बाद दरोगा फाइल उठाकर उसमें नोटों की गड्डियां रखवाता है। नोटों को फाइल में दबाते हुए उसे टेबल के बाईं ओर रख देता है। फिर मुस्कुराते हुए दरोगा दोनों से बात करने लगता है। कुछ ही सेकेंड में दरोगा बायीं ओर रखी फाइल फिर उठाता है और उसमें रखे नोटों को संभालते हुए मुस्कुराते हुए नोटों की गड्डियां नीचे रखी पेटी में खिसका ...