नई दिल्ली, फरवरी 21 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भारत समेत पूरे विश्व के हिन्दुओं में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई कहीं भी हो लेकिन एक बार डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जरूर जाना चाहता है। इसी वजह से ट्रेन स्टेशनों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में एक व्यक्ति ने इसे स्टार्टअप का नया जरिया बनाया है। इंटरनेट पर वायरल यह व्यक्ति सिर्फ 1100 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है। सोशल मीडिया साइट पर ईको वाइव्स नाम के हैंडल से डाली गई इस वीडियो में एक लड़की महाकुंभ में चल रहे इस स्टार्टअप के बारे में बताती है। फिर वह उस शख्स से मिलवाती है, जो अपने बारे में जानकारी देता है। इस वायरल वीडियो में यह व्यक्ति संगम तट पर खड़ा हुआ नजर आता है। वह कहता है कि ...