नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- आधुनिक दुनिया में लोग अपने जीवनसाथी खोजने के लिए डेटिंग एप या मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेते हैं। इसके अलावा कई लोग सोशल मीडिया के जरिए भी अपने मनपसंद साथी के साथ अपनी यात्रा शुरू करते हैं। लेकिन इससे इतर अमेरिका में एक लड़की ने अपने लिए एक भारतीय पति ढूंढ़ने के लिए थोड़ा पुराना तरीका चुना। उसका तरीका इतना खास था कि कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो में एक लड़की अमेरिका के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर हाथ में एक प्ले कार्ड लेकर खड़ी हुई है। उसके इस प्लेकार्ड पर 'भारतीय पति की तलाश है' लिखा हुआ है। इसके तुरंत बाद ही वहां पर स्पाइडर मैन का सूट पहनकर घूम रहा एक व्यक्ति महिला का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। सोशल मीडिया पर यह रील जमकर वाय...