जयपुर, मई 2 -- 2014 में पीएम मोदी ने आते ही सबसे पहले वीआईपी कल्चर खत्म करने की वकालत की थी। कई मंचों से इसके खिलाफ बोला था। इसका असर उनके पार्टी के मंत्रियों और बाकी राज्य के नेताओं में भी दिखता है। ताजा उदाहरण राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का है। उन्हें खाटू वाले बाबा के दर्शन करने के लिए आम जन के साथ लाइन में देखा गया। उन्होंने इस दौरान किसी तरह का कोई वीआईपी कल्चर नहीं फॉलो किया और आम पब्लिक की तरह लाइन में लगकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर वीडियो भी आया है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं। वीआईपी कल्चर के बिना रहना सभी नेताओं के लिए आसान नहीं है,इसलिए राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की यह सादगी देख लोग बाकी नेताओं,मंत्रियों के लिए भी ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं। एक मिनट 17 सेकेंड का जो वीडियो आया है,उसमें दिया ...