नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Viksit Bharat Buildathon 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 आज 13 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो गया है। इसमें भाग लेने के इच्छुक देश भर के स्कूलों के छात्रों को 11 अक्टूबर, 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन और प्रोजेक्ट डिटेल्स जमा करने का समय दिया गया था। देश भर के 3 लाख से अधिक स्कूल आज इस आयोजन में भाग ले रहे हैं, जिसमें 25 लाख से अधिक प्रतिभागी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ हुई, जिनमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारत के अटल इनोवेशन मिशन के निदेशक दीपक बागला भी शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया। विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 की शुरुआत स्कूली छात्रों के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और समस्या-समाधान को बढ़ावा देने के लिए की गई है। यह कार्...