नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Vikas Divyakirti : नौकरी करना बेहतर है या बिजनेस, अकसर लोगों के बीच यह बहस का विषय मन जाता है। ज्यादातर लोगों को यह प्रश्न न सिर्फ करियर की शुरुआत में बल्कि जीवनभर कंफ्यूज करता रहा है। इस मुद्दे पर विचार विमर्श के दौरान लोग एक दूसरे को नौकरी और बिजनेस के नफा नुकसान गिनाने लगते हैं। यूपीएससी कोचिंग के पॉपुलर टीचर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि स्टार्टअप करना यानी अपना बिजनेस शुरू करना नौकरी करने से बेहतर है। उन्होंने तर्क देकर कहा कि बिजनेसमैन या उद्यमी होने में आपकी मेहनत का फायदा आपके बच्चे को भी मिलता है। आपका बच्चा वहीं से शुरू करेगा जहां आप छोड़ रहे हैं। उसे पूरी एक पीढ़ी की मेहनत का फायदा मिलेगा। जबकि नौकरी में आपका बच्चा वहीं से शुरू करेगा, जहां से आपने अपने करियर म...