नई दिल्ली, फरवरी 24 -- विजया एकादशी 2025 फाल्गुन कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है। यह व्रत भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले रखा था और उन्हें अपने काम में विजय मिली।इस दिन की कथा भी भगवान राम से जुड़ी ही है। एकादशी 23 फरवरी, रविवार, दोपहर 1 बजकर 55 से शुरू हो गई थी। अब फाल्गुन कृष्ण एकादशी ति​थि 24 फरवरी, सोमवार, दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। यहां पढ़ें विजया एकादशी व्रत कथा- अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा हे वासुदेव, फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या महत्व है। मैं आपसे जानना चाहता हूं। तब श्री कृष्ण ने कहा, हे प्रिय अर्जुन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी का व्रत करने वाला सदा विजयी रहता है। हे अर्जुन तुम मेरे प्रिय सखा हो, इसलिए मैं तुम्हें इस व्रत को बताऊंगा। आज तक इस व्रत...