नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है और जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-अर्चना के समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए विजया एकादशी का व्रत किया जाता है। इस व्रत से साधक को जीवन में हर कष्टों से छुटकारा मिलता है। विजया एकादशी के दिन कुछ कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं। मान्यता है कि इससे विष्णुजी प्रसन्न होते हैं, लेकिन इस दिन कुछ कार्यों की मनाही भी होती है। आइए जानते हैं विजया एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं?विजया एकादशी के दिन क्या न करें? एकादशी के दिन चावल, मसूर दाल, चना दाल, उड़द दाल, गोभी, गाजर ,पालक और शलजम का सेवन करने से बचना...