नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Vijaya Ekadashi 2025: प्रत्येक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-अर्चना के लिए खास मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी मनाई जाती है। मान्यता है कि विजया एकादशी के दिन व्रत और पूजन से साधक को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। भगवान राम ने भी रावण को युद्ध में पराजित करने के लिए विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। यह भी कहा जाता है कि विजया एकादशी के दिन व्रत रहने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और विष्णुजी का आशीर्वाद बना रहता है। ऐसे में विजया एकादशी के खास मौके पर आप भी विष्णुजी की कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजन और उपवास रख सकते हैं। आइए जानत...