नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Vijaya Ekadashi 2025: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष को आने वाली एकादशी विजया एकादशी के नाम से जानी जाती है। यह दिन जगत के पालहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से साधक को हर कार्य में विजयी मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रभु श्रीराम ने भी रावण को युद्ध में पराजित करने के लिए विजया एकादशी का व्रत रखा था। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा के साथ उनकी कृपा पाने के लिए कुछ विशेष मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद भी देते हैं। आइए जानते हैं विजया एकादशी की सह...