नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का दूसरा राउंड आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम ने गुजरात को रोमांचक मैच में 7 रनों से हरा दिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन बनाए थे, जबकि गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रनों पर ढेर हो गई। विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर दिल्ली ने गुजरात के सामने 255 रनों का टारगेट रखा था। कोहली ने 77 तो पंत ने 70 रन बनाए। इनके अलावा हर्ष त्यागी ने 40 रन बनाए। मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रनों से धूल चटा दी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 331 रन 7 विकेट खोकर बनाए थे, जबकि 50 ओवर में उत्तराखंड की टीम 9 विकेट खोकर 280 रनों तक पहुंच पाई। हार्दिक तामोरे प्ल...