नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Vijay Hazare Updated Points Table- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज धमाकेदार रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के आ जाने से इस टूर्नामेंट को फैंस का आकर्षण तो मिला है, वहीं खिलाड़ियों ने भी रनों का रिकॉर्डतोड़ अंबार लगाकर खूब मनोरंजन किया। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कुल 22 शतक लगे, जिसमें रोहित शर्मा और वैभव सूर्यवंशी समेत 3 खिलाड़ी 150 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे और स्वस्तिक सामल ने दोहरा शतक जड़ा। बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो, कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी रनचेज की। इस रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद आईए एक नजर पॉइंट्स टेबल पर भी डाल लेते हैं।विजय हजारे ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबलविजय हजारे ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबलविजय हजारे ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबलवि...