निज प्रतिनिधि, जून 3 -- आरा में स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला सिपाही नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरते समय आरपीएफ के जवान की नजर पड़ गई और उसने दौड़ कर महिला को बचा लिया। जवान की सक्रियता की सराहना की जा ही है।इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि यह मामला रविवार की दोपहर का है। अप लाइन में ब्रह्मपुत्र मेल पर चढ़ने के दौरान बिहार पुलिस की महिला सिपाही गिर गई। इसे देख कर आरक्षी कन्हैया कुमार ने दौड़ कर महिला को बचाया। लोगों का कहना है कि आरक्षी कन्हैया महिला पुलिस जवान के लिए अचानक देवदूत बनकर आए। मालूम हो कि अपने निर्धारित समय से एक घंटे 35 मिनट से लेट चल कर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल आरा स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पहुंची। जब ब्रह्मपुत्र मेल प्लेटफार्म से खुली तो कई यात्री...