नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- एक समय ऐसा था जब 50 ओवर क्रिकेट में बल्लेबाज दोहरे शतक की कल्पना नहीं कर पाते थे, मगर आज के समय में जिस रफ्तार से क्रिकेट खेला जा रहा है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टी20 क्या टी10 क्रिकेट में भी बल्लेबाज दोहरा शतक जड़ सकते हैं। जी हां, यह उम्मीद हाल ही में तब यूरोपियन क्रिकेट के जरिए जागी, जब वहां एक बल्लेबाज ने मात्र 43 गेंदों पर 193 रन ठोक दिए। जी हां, हमजा सलीम डार नामक यह बल्लेबाज मात्र 7 रन से टी10 क्रिकेट के पहले दोहरे शतक से चूक गया। हालांकि इस बल्लेबाज ने टी10 क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया। नवंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन में ये नाम देखकर इंडियन फैन्स को लगेगी आग, मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल यूरोपियन क्रिकेट में यह टी10 मैच कैटलुन्या जै...