बुलंदशहर, जून 18 -- यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इन्हें प्रशासन का खौफ नहीं है। दरअसल औरंगाबाद के स्टेट हाईवे स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर नकाबपोश बदमाशों ने कार में सीएनजी भरवाया। हालांकि जब पंप कर्मचारी ने पैसे मांगे तो नकाबपोश बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो औरंगाबाद के कुमार फिलिंग स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां 17 जून की रात एक चार युवक कार से आए और सीएनजी भरवाया। जब पंप कर्मचारी ने उनसे पैसे मांगे तो युवक उस पर भड़क गए और देखते ही देखते उस पर लाठी से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिससे कर्चमारी बुरी तरह घायल हो गया। युवक को पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, कर्मचार...