नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- आईपीएल डेब्यू पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दिल जीतने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे मैच में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में 12 गेंदों में 16 रन ही बनाए। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद दो छक्के लगाए। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने अपनी छोटी सी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज भूवनेश्वर कुमार से 'पंगा' लिया। दरअसल, उन्होंने दोनों छक्के भुवनेश्वर के खिलाफ ही ठोके। हालांकि, 35 वर्षीय भुवी आरआर के सलामी बल्लेबाज से 'बदला' लेने में कामयाब रहे। चलिए, आपको दोनों की दिलचस्प टक्कर के बारे में बताते हैं। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर के सामने भुवनेश्वर ने पहला ओवर डाला, जिसमें 8 रन दिए। यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा। इसके बाद, यशस्वी ने तीसरी और...