नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन से पहले दिए गए एक भाषण में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को 'नाइस लुकिंग मैन' यानी 'सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति' बताया जिन्हें देखकर लगता है जैसे 'आपके पिता हों', लेकिन साथ ही उन्हें 'किलर' यानी कठोर और मजबूत नेता करार दिया। ट्रंप ने अपने भाषण में भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र करते हुए कहा, 'अगर आप भारत और पाकिस्तान की बात करें, तो मैं भारत के साथ व्यापार सौदा कर रहा था। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत सम्मान और प्यार है। वे दोनों एक-दूसरे पर हमला करने की तैयारी में थे। मैंने दोनों देशों के नेतृत्व को कहा कि अगर वे लड़ते रहेंगे, तो अमेरिका उनके सा...