नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा इस वक्त लाइम लाइट में हैं। लोग उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर चाय लवर्स थोड़े शॉक्ड हो सकते हैं। अनीत इसमें बता रही हैं कि उन्होंने कभी चाय नहीं पी। वह खुद को 'चाय वर्जिन' बता रही हैं और पहली बार चाय पीती दिख रही हैं। चाय के साथ वह हाथ में बिस्किट लिए दिख रही हैं और सड़क के कुत्ते को खिलाते हैं। लोग अनीत को क्यूट बता रहे हैं।चाय पीकर आया मजा अनीत इस वीडियो में कुल्हड़ में चाय लिए दिख रही हैं। फिर बोलती हैं, मैंने कभी चाय नहीं पी। इसके बाद अनीत कहती हैं, मैं पहली बार चाय पी रही हूं। मैंने अपनी चाय 'वर्जिनिटी' खो दी। इसके बाद बोलती है कि उन्हें काफी मजा आया। इतने में अनीत को कुत्ता दिखता है वह उसे प्यार से बिस्किट खिलाने लगती हैं। अनीत हैरान ह...