सिडनी, दिसम्बर 15 -- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर कत्लेआम मचाने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी ने 16 लोगों को मार डाला। इसके अलावा उनकी ओर से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में 40 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब यहूदी समुदाय के लोग हनुका सेलिब्रेशन में व्यस्त थे। इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग बीच पर दौड़ते नजर आते हैं और एक-एक कर सबको ये हमलावर निशाना बनाते हैं। दोनों ने ही काले रंग के कपड़े हुए थे और वे बीच पर ही स्थित एक ब्रिज पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे। ब्रिज थोड़ा ऊंचाई पर था, जिससे इन लोगों को हमला करने में आसानी हो रही थी। यही नहीं इस हमले के दौरान कुछ और लोग जब उधर बढ़े तो वह उन लोगों को वहां से निकलने के लिए कह रहा था। इससे स्पष्ट है कि उनका इरादा सिर्फ यहूदियों को ही टा...