मुजफ्फरनगर, जून 30 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अधेड़ को सरेआम महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। महिला ने उसे दौड़ा-दौड़ा पीटा। यह घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। खालापार क्षेत्र के मिनाक्षी चौक के समीप स्थित सिटी सेंटर मार्किट के पास एक महिला व युवती खड़ी हुई थी। आरोप है कि वहां से गुजर रहे पानमंडी वाली गली के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग रियाज ने महिला को बैड टच किया। महिला ने उसकी हरकत पर विरोध किया तो बुजुर्ग वहां से फरार हो गया। महिला ने बुजुर्ग आरोपी का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। सोमवार को महिल से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें- कथावाचक 50 ल...