सीतापुर, दिसम्बर 14 -- यूपी के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास सब्ज़ी खरीदने के लिए कथित तौर पर ट्रेन की टॉवर वैगन को रोक दिया गया। इसके चलते रेलवे बैरियर काफी देर तक बंद रहा, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो जिले के खैराबाद क्षेत्र के टप्पा खजुरिया का बताया जा रहा है। वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग बंद दिखाई दे रही है और इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में काली पॉलीथिन लेकर ट्रेन में चढ़ता नजर आता है। रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर यातायात ठप हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे नियमों की अनदेखी से जुड़ा एक वीडियो सो...