नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के कलाकारों ने नम आंखों से अपने को-एक्टर सतीश शाह को अंतिम विदाई दी। सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के कलाकार रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार और निर्माता जेडी मजीठिया ने अपने शो का आइकॉनिक टाइटल ट्रैक गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते वक्त रुपाली गांगुली अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। ऐसे में जेडी मजीठिया ने उन्हें संभाला।यहां देखिए वीडियो View this post on Instagram A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

राजेश कुमार का पोस्ट 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीशा शाह के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया हो। सतीश जी हमेशा हंसते-मुस्कुरात...