हरिद्वार, अगस्त 21 -- पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज स्थित घासीराम स्रोत में गुरुवार को पानी का स्तर अचानक बढ़ गया। तेज बहाव के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी देर तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि धारा इतनी तेज थी कि कुछ समय तक मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप रही। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बहाव के बीच से गुजरते नजर आए। इस घटना ने प्रशासन और लोगों में किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ा दी। यह भी पढ़ें- देहरादून में बारिश व बिजली चमकने का अलर्ट, उत्तराखंड पर IMD की क्या भविष्यवाणी स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बरसात के दिनों में ऐसे खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि...