हरदोई, सितम्बर 21 -- यूपी के हरदोई से एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जहां 11वीं क्लास के एक छात्र को शिक्षक ने जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। जानकारी के मुताबिक लंच के समय छात्र दूसरी क्लास में बैठा था। जिससे नाराज शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरदोई में एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को दूसरी क्लास रूम में बैठना भारी पड़ गया। एक शिक्षक ने उसे बेहरमी से पीट दिया। जमीन पर गिराकर लात-घूंसे भी बरसाए। इस दौरान उसका शर्ट भी पट गया। लेकिन शिक्षक ने रुकने का नाम नहीं लिया। आरोप है कि कॉलेज के अन्य शिक्षक मौके पर एकत्रित हुए लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया। साथ ही प्रिसिंपल ऑफिस ले जाकर वहां भी पीटा गया। यहां तक कि प्रधानाध्यापक कक्ष में छात्र को मुर्गा भी बनाया गया। बेरह...