नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- इंडियाज गॉट टैलेंट में इस बार शहनाज गिल मेहमान बनकर आ रही हैं। शो का प्रोमो दर्शकों को इमोशनल कर रहा है। दरअसल कंटेस्टेंट एक गाना गाता है जिसे सुनकर शहनाज अपने आंसू नहीं रोक पातीं। यह गाना बॉडीगार्ड मूवी का 'तेरी मेरी प्रेम कहानी है मुश्किल' था। शहनाज को रोता देख वहां मौजूद जजेज में मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू भी इमोशनल हो जाते हैं। लोग लिख रहे हैं कि शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई।गाना सुनकर रो पड़ीं शहनाज प्रोमो में दिखाया जाता है कि कंटेस्टेंट गाना शुरू करता है, 'एक-दूजे से हुए जुदा जब एक-दूजे के लिए बने।' शहनाज अचानक से रोने लगती हैं। वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं। वीडियो देखने वाले लोगों को समझ में आ रहा है कि पुरानी यादों ने शहनाज की आंखें नम कर दीं। लोग उनके लिए पॉजिटिव कमेंट्स लिख रहे है...