नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Bihar Liquor Ban: पूर्ण शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार में सरकारी सेवक भी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शराब के नशे में धुत एक सरकारी स्कूल में पहुंचे हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। औराई प्रखंड के विशुनपुर जगदीश राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयकिशुन बैठा को जब लोगों नें नशे की हालत में पकड़ा तो खुद को छुट्टी पर बताने लगे। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही मास्टर साहब फरार हो गये। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रोज पीकर आते हैं और छात्र-छात्राओं को परेशान करते हैं। बुधवार को मास्टर साहब नशे की हालत में स्कूल जा रहे थे। रास्ते में जब लोगों ने पकड़ लिया तो भागकर स्कूल में पहुंच गए। गांव के लोग वहां भी पहुंच गए। शराब पीकर कानून भ...