नई दिल्ली, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में निकली शिव जी की बारात पर एक होटल से नोटों की बारिश की गई। नोट लूटने के लिए अफरातफरी मच गई। हवा में उड़ते नोटों को लूटने के लिए बारात देख रहे लोगों के साथ ही बाराती बने युवकों में होड़ सी लग गई। आधे घंटे तक इसी तरह नोटों की बारिश होती रही और नीचे लोग उसे लूटते रहे। भारी भीड़ के बीच स्थिति यह हो गई कि नोट लूटने के लिए काफी संख्या में युवक मौके पर ही रुकने लगे। इससे भगदड़ या किसी अन्य हादसे की आशंका बन गई। ऐसे में नोटों की बारिश बंद कराई गई। हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर शिव जी की बारात निकाली गई। दारानगर से निकली बारात पारंपरिक रास्तों से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य गेट के सामने से रात करीब नौ बजे गोदौलिया की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान गोदौलिया चौराहे से ठीक पहले ...