बरेली, अक्टूबर 24 -- यूपी के बरेली में एक दारोगा द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। बाजार में उसने बाइकों को लात मारी और लोगों के साथ दुर्व्यवाहर कर दिया। वहीं किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हे एसएसपी ने आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए। ये मामला भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा बाजार का है। जानकारी के मुताबिक भाई दूज के लिए बुधवार को बाजार में भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान सीनियर सब इंस्पेक्टर नरेंद्र राघव बाजार आए और राहगीरों को गाली देते हुए सड़क के किनारे खड़ी बाइकों को लात मारने लगे। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने जेल भेजने तक की धमकी दे डाली। वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर, मामले की जानकारी होने पर ...