हमीरपुर, अप्रैल 19 -- मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया नीला ड्रम अब सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल टूल बन गया है। लोग इसे बतौर अब गिफ्ट की तरह पेश करने लगे हैं। ड्रम शादियों में हंसी-मजाक और गिफ्ट का हिस्सा बन गया है। दरअसल यूपी के हमीरपुर का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर दूल्हे के साथियों ने उसे गिफ्ट में नीला ड्रम देने पहुंच गए। इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पिछले महीने मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां सौरभ नामक युवक की हत्या कर उसके शव को एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इस जघन्य अपराध ने पूरे देश का ध्यान खींचा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को ले...