नई दिल्ली, मई 27 -- यूपी के बलिया में एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने पहले खुद पर पेट्रोल डाला फिर आग लगा ली। उसके आग लगाते ही हड़कंप मच गया। लपटों में घिरा युवक खुद को बचाने के लिए दौड़ता रहा। किसी तरह आग बुझाई गई। युवक कई दिनों से लड़की के परिजनों पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मामला फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव का है। युवक को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आमडारी निवासी 25 वर्षीय फैयाज अहमद का एक किशोरी से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिजन इसमें रोड़ा अटका रहे थे। गुजरात में काम करने वाला युवक सोमवार की रात गांव आया था। बताया जा...