नई दिल्ली, जनवरी 9 -- साउथ एक्टर्स के फैन्स अपनी अजब-गजब हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार प्रभास के फैन्स ने ऐसा ही कुछ किया कि सोशल मीडिया पर क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। ऑनलाइन एक क्लिप दिख रही है जिसमें प्रभास के फैन्स थिएटर पर सिर पर मगरमच्छ रखकर घूम रहे हैं। हालांकि ज्यादातार लोगों का मानना है कि ये क्लिप एआई से जनरेट की गई हैं। वहीं कुछ और जगहों पर भी लोग सड़कों पर हाथों में नकली मगरमच्छ लिए तो कहीं थिएटर में मगरमच्छ के छोटे खिलौने लिए दिख रहे हैं। बता दें कि राजा साब फिल्म में भी एक ऐसा स्टंट है जिसमें प्रभास मगरमच्छ से लड़ते दिखते हैं।मगरमच्छ स्टंट वायरल साउथ इंडियन फैन्स की अपने फेवरिट एक्टर के प्रति दीवानगी के कई किस्से वायरल होते रहते हैं। प्रभास की फिल्म राजा साब से जुड़ी भी एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग हाथों म...